मंडियों से गेहूं की समय पर उठवाई यकीनी बनाई जाएगी : भारत भूषण आशु

punjabkesari.in Wednesday, Apr 25, 2018 - 09:12 AM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): मंडियों से गेहूं की समय पर उठवाई यकीनी बनाई जाएगी और किसानों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। यह बात खाद्यऔर सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु ने आज मंत्री के तौर पर पद संभालने के बाद सैक्टर-39 स्थित अनाज भवन में विभाग के अधिकारियों से मीटिंग के बाद कही। आशु ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की सबसे बड़ी प्राथमिकता फसलों की खरीद का सभ्य प्रबंध करना है और उनकी यह पहल है कि मुख्यमंत्री की तरफ से मिली जिम्मेदारी को निभाते हुए मौजूदा समय चल रही गेहूं की खरीद निर्विघ्न करवाई जाए और किसी भी किसान को तबाह नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि यह बहुत ही अहम समय है और गेहूं का खरीद सीजन होने से विभाग की जिम्मेदारी और भी बढ़ी हुई है। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा कि वे तनदेही और ईमानदारी से काम करें क्योंकि इस विभाग का सीधा संबंध पंजाब के लोगों के साथ है। 

Sonia Goswami