लोगों ने घरों के दरवाजे किए बंद...अचानक इस इलाके में फैली दहशत, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 05:13 PM (IST)
जीरकपुर (धीमन): इलाके में सुबह की सैर पर निकले लोगों में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब उन्होंने बारासिंघा देख लिया। मिली जानकारी के अनुसार, जीरकपुर के सैनी विहार फेज-2 कॉलोनी में सुबह की सैर पर निकले लोगों में एक बारासिंघा देखकर अफरा-तफरी मच गई। यह बारासिंघा जंगल से भटककर कॉलोनी में पहुंच गया था। सुबह-सुबह कॉलोनी की गलियों में घूम रहा बारासिंघा जब लोगों की नजर में आया तो वे घरों में घुस गए और दरवाजे बंद कर लिए। हालांकि, एक घर में लगे CCTV कैमरे में बारासिंघा शांति से कॉलोनी पार करता हुआ दिख रहा है।

इससे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कॉलोनी के प्रेसिडेंट प्रवीण शर्मा ने बताया कि बलटाना इलाके से सटी सुखना नदी, जो चंडीगढ़ से होकर सुखना लेक से जुड़ती है, घने जंगल से घिरी हुई है। इस इलाके में अक्सर बारासिंघा समेत कई दूसरे जंगली जानवर देखे जाते हैं। हो सकता है कि देर रात जानवर रास्ता भटककर रिहायशी इलाके में घुस गया हो। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड या बलटाना की किसी दूसरी कॉलोनी में ऐसे किसी जानवर के देखे जाने की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में जानवर द्वारा किसी गाड़ी को नुकसान पहुँचाने की कोई जानकारी नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

