Ludhiana के इस बाप-बेटे के जोड़ी ने कर डाला बड़ा कांड, हैरान करेगा मामला
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 12:36 PM (IST)
लुधियाना (राज) : जिले में एक बाप-बेटे की जोड़ी का हैरानीजकर कारनामा सामने आया है। आम आदमी पार्टी की सरकार में बड़े रसूख का दावा कर पिता-पुत्र ने पंजाब कंट्रोल बोर्ड का मेंबर लगवाने का झांसा दे एक व्यक्ति से करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद थाना सराभा नगर की पुलिस ने नरेंद्र सिंह की शिकायत पर आरोपी पिता-पुत्र नवदीप सिंह और बलदेव सिंह सोलह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है
जानकारी के अनुसार, आरोपी नवदीप सिंह सोहल और उसके पिता बलदेव सिंह सोहल ने मिलकर शिकायतकर्ता को अपने झांसे में ले लिया। उन्होंने उसे विश्वास दिलाया कि उनकी आम आदमी पार्टी की सरकार में गहरी पकड़ है और वे उसे पंजाब कंट्रोल बोर्ड का सदस्य बनवा सकते हैं। इस झांसे में आकर शिकायतकर्ता ने दोनों आरोपियों को 1 करोड़ रुपये की भारी रकम सौंप दी।
हालांकि, पैसे लेने के बाद आरोपी अपने वादे से पीछे हट गए। न तो शिकायतकर्ता को किसी बोर्ड की मेंबरशिप दिलवाई गई और न ही उसकी रकम वापस लौटाई गई। लंबे समय तक जब शिकायतकर्ता ने रकम वापसी की मांग की, तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी और बाद में संपर्क तक तोड़ लिया। इस पूरे मामले को लेकर जब शिकायत पुलिस के पास पहुंची, तो जांच के बाद पाया गया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता के साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामले में ठगी और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

