Petrol Pump पर तेल डलवाने आए युवक कर गए बड़ा कांड, CCTV कैद हुआ मंजर
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 10:03 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_30_258052868petrolpumppunjab.jpg)
संगरूर : पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने आए युवक बड़ा कारनामा कर गए। शुक्रवार दोपहर भवानीगढ़ यहां काकड़ा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर 4 हजार रुपए का तेल भरवाने के बाद एक स्विफ्ट कार का चालक बिना भुगतान किए ही भाग गया। हालांकि, कार का नंबर पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।
इस संबंध में किसान सेवा केंद्र पंप के मालिक योगेश सिंगला ने बताया कि आज दोपहर करीब 2.45 बजे एक स्विफ्ट डिजायर कार चालक उनके पंप संचालक राम शंकर निवासी भवानीगढ़ के पास अपनी कार में पेट्रोल भरवाने आया था। उसने कार में 4 हजार रुपये का डीजल भरा और संचालक को पैसे दिए बिना ही चला गया।
पंप मालिक ने बताया कि घटना के बाद जब उन्होंने सीसीटीवी चेक किया तो पता चला कि सीसीटीवी में कैद हुई घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। जब उन्होंने कैमरों के माध्यम से कार का पता लगाने की कोशिश की तो कार पटियाला जिले के कल्याण गांव के एक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत पाई गई, जिसके बारे में उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया है। इस बीच, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here