बसंत पंचमी की धूम, कहीं पतंगबाजी तो कहीं युवाओं ने डाला भांगड़ा

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 02:49 PM (IST)

बसंत पंचमी का त्यौहार पूरे पंजाब में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पर्व को मनाने के लिए सूबे के विभिन्न हिस्सों में लोग सुबह ही घरों की छतों पर आ गए। खासकर युवाओं ने नाच गाने के लिए छत पर ही संगीत का इंतजाम कर रखा था। वसंत पंचमी वाले दिन, पंजाबी गानों की मधुर धूनों पर युवओं ने जहां भांगड़ा डाल कर खूब लुत्फ उठाया, वहीं जमकर पतंगबाजी भी की। जालंधर, बठिंडा और अमृतसर सहित कई शहरों में आसमान का नजारा देखते ही बनता था। आसमान सुबह से ही रंग बिरंगी पतंगों के साथ सराबोर हो उठा।

वसंत पंचमी का महत्व

बसंत पंचमी का त्‍योहार पूरे उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। हिंदू मान्यता के मुताबिक बसंत पंचमी के दिन व‍िद्या की देवी सरस्‍वती का जन्‍म हुआ था। इसलिए आज के दिन सरस्वती की पूजा की जाती है। किसानों के लिए यह त्यौहार बहुत ही अहमियत रखता है। इस पर्व पर सरसों के खेत लहलहा उठते हैं। चना, जौ, ज्‍वार और गेहूं की फसलों में निखार आने लगता है। दरअसल इसी दिन बसंत ऋतु का प्रारंभ होता है। इस दौरान मौसम सुहाना हो जाता है और पेड़-पौधों में नए जीवन का संचार होने लगता है।

Suraj Thakur