ठंड से बचने के लिए जलाई थी अंगीठी, ऑक्‍सीजन खत्‍म, नींद में ही मां-बेटे की मौत

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 01:00 PM (IST)

अमृतसर (अवदेश): अमृतसर के थाना कोतवाली अधीन आते बाज़ार तिवारिया इलाको में ठंड से बचने के लिए कमरो में अंगीठी जला कर सोए माँ -पुत्र की मौत हो गई जबकि पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिस को इलाज के लिए गुरू नानक अस्पताल में दाख़िल करवाया गया है। मिली जानकारी मुताबिक मृतक महिला रजीना बेगम की उम्र 22 साल जबकि उसके पुत्र रिजवान की उम्र 4 साल बताई जा रही है। जबकि मृतका का पति अबजल की हालत गंभीर बनी हुई है।

PunjabKesari
बताया जा रहा है कि अबजल सोने के गहने बनाने का काम करता है और पिछले चार-पांच महीनों से यहां कमरा किराये पर लेकर रह रहा था। ज़्यादा ठंड होने के कारण परिवार ने कमरे में अंगीठी जलाई हुई थी, जिस कारण यह हादसा हो गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और लाश को कब्ज़े में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News