माहिरों के ग्रुप की हुई पहली मीटिंग, चल रही मंदी पर कैप्टन ने किया विचार विमर्श

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 01:19 PM (IST)

पंजाब: कोरोना वायरस के कारण सुस्त चल रही राज्य की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा बनाई गई माहिरों के ग्रुप की बीते दिन विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग हुई। इस ग्रुप का नेतृत्व अर्थशास्त्री एवं प्लानिंग बोर्ड के पूर्व डिप्टी चेयरमैन मोंटेक सिंह आहलूवालिया कर रहे हैं। माहिरों के ग्रुप में पहले 20 मैंबर थे लेकिन दो और सदस्यों को शामिल किया गया है। इस ग्रुप की सोमवार को पहली मीटिंग थी।

बढ़ रहा मंदी का संकट 
कैप्टन ने ग्रुप को बताया कि राज्य की वित्तीय स्थिति कमज़ोर है। सूबे को मासिक 3360 करोड़ रुपए का राजस्व घाटा हुआ है। इनमें जी.एस.टी. के 1322 करोड़ रुपए, शराब पर राज्य की आबकारी 521 करोड़, मोटर व्हीकल टैक्स के 198 करोड़ रुपए, पेट्रोल और डीज़ल पर वैट के 465 करोड़ रुपए, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी के 243 करोड़, स्टैंप ड्यूटी के 219 करोड़ और नॉन-टेक्स राजस्व के 392 करोड़ रुपए के रूप में घाटा शामिल हैं। राज्य के नगदी के आदान -प्रदान में मुकम्मल तौर पर ठहराव आ चुका है। बिजली के उपभोग में 30 प्रतिशत कमी आई है और पंजाब राज्य बिजली बोर्ड को बिजली दरें एकत्रित करने में रोज़ाना 30 करोड़ रुपए का घाटा है। इसी के साथ अभी केंद्र की तरफ से राज्य के जी.एस.टी. का 4365.37 करोड़ रुपए का भुगतान करना अभी बाकी है। इन सभी पर में विचार- विमर्श किया गया। गौरतलब है कि  23 मार्च से कर्फ्यू जारी है, कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या 300 पार हो चुकी है।  

Edited By

Tania pathak