पंजाब के 1188 प्रवासियों को लेकर मोहाली से यूपी के लिए रवाना होगी पहली ट्रेन

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 10:57 PM (IST)


चंडीगढ़। पंजाब में रह रहे यूपी के प्रवासियों को लेकर पहली ट्रेन 7 मई को मोहाली से हरदोई रवाना होगी। यह ट्रेन मोहाली रेलवे स्टेशन से 1188 यात्रियों को लेकर जाएगी। इसका खुलासा आज यहां मोहाली के उपायुक्त गिरीश दयालन ने किया।

उन्होंने बताया कि ट्रेन में कुल 22 बोगियां होंगी और प्रत्येक बोगी में 54 यात्री होंगे। यह ट्रेनें 20 दिनों के लिए चलेंगी। शुरुआत में, एक ट्रेन शुरू की जाएगी और बाद में आवश्यकता के अनुसार, 2 या अधिक ट्रेनों को जोड़ा जाएगा। ट्रेन को यूपी सरकार की सहमति के अनुसार शुरू किया गया है। यह किसी भी जिले के बीच नहीं रुकेंगी। मोहाली से रवानगी के बाद ट्रेन केवल हरदोई में रुकेगी। प्रवासियों को यात्रा के दौरान पैक्ड फूड मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा। सभी खर्च सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केवल इनबाउंड राज्य से स्वीकृति प्राप्त करने के बाद ही डीसी रेलवे को इंडेंट भेजता है और ट्रेन आवंटित की जाती है। स्क्रीनिंग के लिए यात्रियों को जिले के आठ संग्रह केंद्रों में से एक पर रिपोर्ट करने के लिए एसएमएस द्वारा सूचित किया जाता है। यह एसएमएस यात्री के लिए टिकट के रूप में भी काम करता है। 

Suraj Thakur