पंजाब की इस University में आई बाढ़ ने ली Student की जान...तड़प-तड़प कर हुई मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 08:49 AM (IST)

राजपुरा बनूड़: राजपुरा-चंडीगढ़ रोड पर स्थित चितकारा यूनिवर्सिटी में भारी बारिश के बाद एस.वाई.एल. नहर टूटने से पानी घुस गया। इस दौरान एक छात्र की पानी में डूबने से मौत हो गई।
छात्र सवा साल से यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा था। बनूड़ पुलिस ने मृतक छात्र का सरकारी अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाने 1 के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया।
मृतक की पहचान गांव गरोगांव जिला छिंदवाड़ा न मध्य प्रदेश निवासी हरीश धारपुरे के रूप में हुई। मृतक के पिता किशोर धारपुरे का कहना है कि यूनिवर्सिटी में पुख्ता प्रबंध होने चाहिए ताकि ऐसी स्थिति में किसी बच्चे को नुक्सान न पहुंचे।