किस्मत या करिश्मा? ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी… फिर भी बच गया बच्चा

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 09:53 PM (IST)

लुधियाना  (गौतम ) : 'जाको राखों साईयां मार सके न कोई', साढे तीन के बच्चे पर पूरी तरह से चरितार्थ होती है, जिसे उसके बाप ने जान से मारने की नीयत से रेलवे ट्रैक पर फैंक दिया और मालगाड़ी के इंजन समेत तीन डिब्बे ऊपर से गुजर गए, लेकिन बच्चा बाल -बाल बच गया। पता चलते ही थाना जीआरपी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बच्चे के पिता को काबू कर लिया। बच्चे के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उसकी पहचान जिला गौंडा के रहने वाले राजू पुत्र राम फाकीरे  के रूप में की है। इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ की जाएगी । 

मालगाड़ी के ड्राइवर ने बचाया बच्चे को 

इंस्पैक्टर पलविंदर सिंह ने बताया कि मालगाड़ी का हैड क्वार्टर अंबाला में तैनात लोको पायलट विशाल अरोड़ा मोरिंडा से माल गाडी लेकर लुधियाना आ रहा था, जैसे ही वह लुधियाना रेलवे स्टेशन के निकट पहुंचा तो उसने देखा कि किसी व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर बच्चे को फैंका है। देखते ही लोको पायलट ने गाड़ी की स्पीड कम करते हुए एमरजैंसी ब्रेक लगाई और गाड़ी रुक गई। इतनी देर में इंजन समेत माल गाड़ी के तीन डिब्बे बच्चे के ऊपर से निकल गए। गाड़ी रोकने के बाद बच्चे को डिब्बे के नीचे से निकाला, जिसे की मामूली चोटे लगी थीं। ड्राइवर ने जी.आर.पी की पुलिस के साथ  मिल कर बच्चे के पिता को पकड़ लिया और उसे लेकर जी.आर.पी थाने ले आए। 

अवैध संतान होने के शक में फैंका बच्चे को 

मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पैक्टर बीरबल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि उसके उसके 4 बच्चे हैं, जिसमें तीन बेटियां व एक बेटा है। उसका बेटा तीसरे नंबर का है। उसे शुरू से ही शक है कि यह बेटा उसका नहीं है और इसी बात को लेकर उसका घरेलू विवाद रहता है। कुछ दिन पहले भी उसका इसी बात को लेकर विवाद हुआ था और वह 11 दिसंबर को बच्चे को लेकर घर से निकल गया और दोबारा घर नहीं गया। फिर उसने अपने बच्चे को मारने की नीयत से रेलवे ट्रैक पर फैंक दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर आगे भी जांच की जा रही है । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News