फ्रूट विक्रेता को बीच सड़क घसीटा, पैसे दिए बिना ही आम लेकर फरार हुआ कार चालक
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 12:38 AM (IST)

डेराबस्सी (गुरजीत) : डेराबस्सी हाईवे किनारे खड़े फल विक्रेता से एक कार चालक तीन किलो आम बिना पैसे दिए लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं, पैसे न देने पर आम वापस मांग रहे फ्रूट विक्रेता को कार चालक करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। घटना में बाल-बाल बचे फ्रूट विक्रेता सुखबीर ने कार का नंबर नोट कर थाने में शिकायत दे दी है। जानकारी देते हुए सुखबीर निवासी अमरदीप कॉलोनी डेराबस्सी ने बताया कि वह शहर में घूम-फिर कर फ्रूट बेचता है। वीरवार दोपहर जब वह बरवाला रोड के पास हाईवे किनारे अपनी रेहड़ी लगाकर खड़ा था तो लाल रंग की ब्रेजा कार में एक व्यक्ति उसके पास आकर रुका। उसने दाम तय करने के बाद तीन किलो आम अपनी कार में रखवा लिए। इसके बाद कार चालक दोबारा रेट तय करने लगा और दाम से काफी कम पैसे देने लगा।
जब उसने सही पैसे न देने पर आम वापस करने को कहा तो वह बिना पैसे दिए ही जाने लगा। जब उसने रोकने की कोशिश की तो वह उसे अपनी कार से लगभग 200 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया और बिना पैसे दिए आम लेकर फरार हो गया। इस दौरान उसके पैर में चोट भी आई। सुखबीर ने बताया कि उसने कार का नंबर नोट कर थाने में शिकायत दे दी है।