नवजात बच्चों की खरीदो फरोख्त करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 05:20 PM (IST)

लहरागागा (गर्ग/जिन्दल): जिला पुलिस प्रमुख स्वप्न शर्मा की तरफ से समूचे समाज अंदर अनसरों विरुद्ध चलाई गई मुहिम के अंतर्गत डी.एस.पी मनोज गोरसी और थाना सदर के इंचार्ज विजय कुमार के योग्य नेतृत्व में थाना लहरा की पुलिस ने नवजात बच्चों की खरीदो फरोख्त करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हासिल की है। डी.एस.पी. ने बताया कि सहायक थानेदार कृष्ण कुमार पुलिस पार्टी सहित संदिग्ध वाहनों की चैंकिग के संबंध में बाहद टी प्वाइंट पातड़ा जाखल रोड लहरा पर मौजूद थी।  उन्होनें बताया कि सूचना मिली की कमलेश कौर पत्नी सतपाल सिंह निवासी मानसा और मेल मिलाप वाले व्यक्तियों /औरतों के साथ मिलकर नवजात बच्चों को बेचने का धंधा करती है, जोकि कोटड़ा लेहल नवजात बच्चे सहित खड़ी है और नवजात बच्चो को बेचने के लिए ग्राहक की खोज में है।

बस स्टैंड कोटड़ा लेहल में रेड करने और पुलिस ने कमलेश कोर को नवजात बच्चे (जिस की उम्र करीब 10 दिन है) सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कमलेश रानी को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करके उससे पूछताछ की जा रही है। नवजात बच्चे को चेयरमैन चिल्ड्रेन वेलफेयर कमेटी संगरूर में पेश किया गया, और बच्चे को एस.डी.के यादविंदरा पूर्ण बाल निकेतन लाहौरी गेट पटियाला में देखभाल के लिए भेजा गया। प्राथमिक पड़ताल दौरान यह बात सामने आई कि एक से ज्यादा जोड़ों से बच्चे लेकर आगे बेचे थे। इस गिरोह के अन्य राज्यों के साथ तार जुड़े होने से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होनें कहा कि हरियाणा का इलाका साथ लगते होने के कारण पुलिस की समाज विरोधी अनसरों पर नजर है। दूसरे तरफ एस.एस.पी. संगरूर स्वप्न शर्मा का मानना है कि यह बहुत ही गंभीर अपराध है। इसमें अन्य आरोपियों के शामिल होने पर उन्हे छोड़ा नहीं जाएगा। आरोपी कमलेश कौर से पूछताछ करने उपरांत बाकी के आरोपियों को भी जल्दी गिरफ्तार करके खरीदो फरोख्त हुए बच्चे बरामद कर लिए जाएगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News