श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की उपस्थिति में युवती ने किया यह काम, गरमाया मामला (देखें वीडियो)

punjabkesari.in Saturday, Aug 27, 2022 - 05:38 PM (IST)

अमृतसर (सरबजीत): उत्तराखंड के शहीद ऊधमसिंह नगर के बलरामपुर में जन्म अष्टमी के अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की उपस्थिति में एक युवती ने नृत्य किया और एक बच्चे को बाल श्रीकृष्ण के का रूप देने पर गीत लगाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।  श्री गुरु ग्रंथ साहिब की उपस्थिति में एक युवती द्वारा नृत्य करने और गीत लगाने को लेकर पंथ दर्दियों में रोष पाया जा रहा है।  

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर चर्चा में आए एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग श्री गुरु ग्रंथ साहिब की मौजूदगी में बैठे हैं और गाना बज रहा है। इस गाने की ताल पर एक युवती डांस कर रही है। एक मासूम बालक बाल श्रीकृष्ण के रूप में खड़ा होता है। यह मामला सामने आते ही श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने शिरोमणि कमेटी को आदेश जारी कर तत्काल इस पूरे मामले की जांच करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

जिक्रयोग्य है कि इससे पहले भी उत्तराखंड से ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें गुरुद्वारा कमेटी और कार सेवा के एक शख्स ने राज्य के मुख्यमंत्री के आने पर लड़कियों को डांस कराया था। जन्माष्टमी के अवसर पर रागी जत्थे ने पिपली में बाबा सतनाम सिंह के डेरे में शबद के रूप में श्रीकृष्ण के भजन का गयान किया था। यह मामला भी श्री अकाल तख्त साहिब के विचाराधीन है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila