चीखती-चिल्लाती रही युवती, एक्टिवा सवार युवक का कारनामा CCTV में कैद

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 01:46 PM (IST)

पंजाब डेस्क: शहर में लूटपाट, स्नैचिंग व चोरी की वारदातें पर लगाम लगने का नाम नहीं ले रही है। लोग आए दिन शिकार हो रहे हैं। ऐसे में कई बार उनकी जान जोखिम में पड़ जाती है लेकिन बेखौफ लुटेरे अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मोहाली के जीरकपुर से सामने आया है। जहां प्रीत कॉलोनी में एक एक्टिवा सवार युवक ने काम से लौट रही युवती को शिकार बनाया है। यह पूरा कारनामा वहां लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गया।

जानकारी के अनुसार युवती एक तरफ काम करने के बाद दूसरे काम के लिए जा रही थी तभी एक्टिवा सवार युवक ने युवती के हाथ फोन झपट लिया। युवती चीखती-चिल्लाती रही। युवती ने उस लुटेरे का पीछा किया लेकिन वह अंबाला रोड की ओर भाग गया। वहीं पीड़ित युवती ने बताया कि वह खेड़ा मंदिर से काम करने के बाद दूसरे काम के लिए जा रही थी तभी पीछे से आ रहे एक्टिवा सवार युवक ने उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया। उसने बताया कि मोबाइल के कवर में 3000 रुपए थे। युवती ने बताया मोबाइल फोन लिए 3 महीने हुए थे। उसने मेहनत करके साढ़े 12 हजार रुपए का फोन लिया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila