लड़की ने दिखाई बहादुरी,  पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो लड़की ने खुद ढूंढा झपटमार

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2024 - 08:09 PM (IST)

बठिंडा (विजय) : शहर में लड़की की बहादुरी की चर्चा सभी की जुबान पर है। लड़की जिसका मोबाइल छीनने संबंधी शिकायत पुलिस को शिकायत दी, पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो लड़की ने खुद ही झपटमार को ढूंढ कर मोबाइल बरामद किया। इस घटना के बाद बठिंडा पुलिस की हर तरफ किरकिरी हो रही है। वहीं पुलिस अब इस मामले को बंद करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन लड़की ने अपनी मेहनत से चार दिन बाद झपटमार का पता लगाया और उसे अपना मोबाइल फोन बरामद किया।

जानकारी अनुसार नितिका शर्मा ने बताया कि वह बठिंडा की रहने वाली हैं और दिल्ली के अपोलो अस्पताल में कार्यरत हैं। वह अपने परिवार से मिलने बठिंडा आई थी। गत 4 फरवरी को वह हंस नगर जा रही थी, तभी एक्टिवा सवार युवक ने उसका मोबाइल फोन झपट लिया। उक्त लड़की ने बताया कि उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, लेकिन किसी ने आकर उसकी शिकायत नहीं सुनी। बल्कि पुलिस ने कहा कि उनके पास ऐसे छोटे-मोटे मामलों की सुनवाई के लिए समय नहीं है। पीड़ित लड़की ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई से दुखी होकर उसने अपने स्तर पर उक्त झपटमारी करने वाले की तलाश शुरू कर दी। पीड़िता ने बताया कि उसने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की और उक्त एक्टिवा नंबर को पहचान लिया, जिसके बाद वह ट्रांसपोर्ट कार्यालय गई और उक्त नंबर के माध्यम से फोन झपटने वाले युवक का पता लगाया। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उसने संबंधित कैनाल थाने को उक्त युवक का पता व लाइव लोकेशन दिया, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद वह खुद उक्त लड़के के घर गई और अपना मोबाइल फोन वापस ले लिया। उक्त मामला एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल के ध्यान में भी लाया गया, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने अभी तक उक्त हमले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले में एसएचओ थाना कैनाल कालोनी पारस सिंह चाहल ने बताया कि लड़की ने जो पता बताया था पुलिस ने उस पते पर छापामारा था, लेकिन पता गलत निकला। उन्होंने कहा कि पुलिस ने लड़की की पूरी मदद की है।

Content Editor

Subhash Kapoor