दर्दनाक : विदेश से लौटी युवती की सड़क हादसे मेे मौत, परिवार में मचा कोहराम

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 07:40 PM (IST)

मोगा (आजाद) : पंजाब में आए दिन सड़क हो रहे जिसमें कई कीमती जानें जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला मोगा जिले में हुए अलग-अलग हादसों में एन.आर.आई. लड़की और एक सहायक पुलिस अधिकारी की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरनजीत कौर (24) निवासी लंढेके जो कई सालों बाद कनाडा से वापस आई थी अपने भाई गगनदीप सिंह  के साथ मोटरसाइकिल से बाजार से सामान लेकर गांव वापस जा रही थी। तभी अचानक फ्लाईओवर के ऊपर अचानक फिरोजपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आ गए। इस दौरान सिमरनजीत कौर की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। सहायक थाना सिटी मोगा अजीत सिंह ने बताया कि  मृतक के पिता जसवंत सिंह के बयान पर ए/डी 174 के तहत कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया जाएगा।

इसी तरह दूसरी तरफ एक मोटरसाइकिल और इनोवा वाहन की टक्कर में पता चला है कि सहायक पुलिस थानेदार चरणजीत सिंह (50) निवासी गांव कैले की मौत हो गई है। इस मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस अधीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि चरणजीत सिंह फिरोजपुर में तैनात था। आज वह मोटरसाइकिल से छुट्टी पर घर आ रहा था, तभी गांव के पास तेज रफ्तार इनोवा वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे मोगा के एक निजी अस्पताल में लाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ धर्मकोट थाने में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। सिविल अस्पताल मोगा में पोस्टमार्टम के बाद चरणजीत सिंह का शव वारिसों को सौंप दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini