कुत्तों के आतंक से खौफजदा लोग, खेतों में आलू लेने गई बच्ची को नोचा;मौत

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 09:53 AM (IST)

खन्ना/समराला(कमल, गर्ग): गांव नौलड़ी में एक 12 वर्षीय बच्ची को खुंखार कुत्तों ने नोच खाया जिससे उसकी मौत हो गई। लोक इंसाफ पार्टी के उप प्रधान समराला गुरदेव सिंह चक्क माफी ने बताया कि सिमरन के पिता जुगल का परिवार बिहार से करीब 8 साल पहले गांव आया था।

बच्ची का पिता जुगल सुखदेव सिंह के खेतों में काम करता था। सिमरन गांव के सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा थी। मंगलवार की शाम 5 बजे सिमरन खेतों में आलू लेने गई थी। जब देर शाम तक बच्ची घर न आई तो मां-बाप तलाश करते हुए खेतों की तरफ गए तो बच्ची खेतों में खून से लथपथ पड़ी थी। उसे आवारा कुत्तों ने बुरी तरह नोच-नोच कर खाया हुआ था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। सिमरन का बुधवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। एस.डी.एम. समराला गीतिका सिंह ने कहा कि उनके ध्यान में मामला नहीं है। फिलहाल उन्होंने संबंधित अधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी हैं। बता दें इलाके में आवारा कुत्तों के नोचने से एक माह में हुई यह दूसरी मौत है। गत 26 जनवरी को भी गांव बाहोमाजरा के 4 साल के बच्चे विराज की आवारा कुत्तों के नोचने के बाद मौत हो गई थी।  

swetha