इस शहर के लोग सरकार की 10 रुपए वाली भोजन थाली से अभी भी वंचित

punjabkesari.in Sunday, May 28, 2017 - 09:06 AM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी, यादविन्द्र): पंजाब में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार द्वारा सस्ती रोटी स्कीम के तहत गरीबों को 10 रुपए प्रति थाली भोजन देने की स्कीम शुरू की गई थी, कई जिलों में तो यह स्कीम अप्रैल महीने में ही शुरू हो गई परंतु राज्य के कई जिले ऐसे हैं, जहां जल्द यह स्कीम शुरू होने के आसार नहीं व इन जिलों में से संगरूर भी ऐसा जिला है जहां गरीब लोग सरकार की 10 रुपए की भोजन थाली को अभी कुछ समय और तरसेंगे क्योंकि जिला प्रशासन संगरूर तो अभी भोजन तैयार करने वाली रसोई को ही तैयार करने में लगा है। जिला प्रशासन की सुस्त रफ्तार से गरीब संगरूरिओं को अभी सस्ती रोटी के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। कैप्टन सरकार की सस्ती रोटी स्कीम का आगाज सबसे पहले पंजाब में 13 अप्रैल को जिला फाजिल्का में हुआ व उसके बाद 9 मई को जिला भटिंडा के प्रशासन ने गरीबों को 10 रुपए में भोजन की थाली मुहैया करवाई।

गरीब लोगों को मिलेगा भरपेट भोजन

फरीदकोट प्रशासन ने 1 मई को सस्ती रोटी स्कीम को शुरू किया, इसके अलावा संगरूर के पड़ोसी जिला बरनाला ने भी 27 अप्रैल से इस स्कीम की शुरूआत करने के अलावा अन्य जिलों में यह स्कीम शुरू हो चुकी है परंतु जिला संगरूर में इस स्कीम को अभी चालू करने से वंचित कर रखा है। 10 रुपए में मिलेगा यह भोजन- सरकार की सस्ती रोटी स्कीम के तहत गरीब लोगों की 10 रुपए थाली में 4 रोटी,चावल, दाल व सब्जी होगी। गरीब व्यक्तियों को आज की महंगाई में 10 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध होगा। जल्द हो सस्ती रोटी स्कीम शुरू- हैल्पिंग हैंड्ज नोबल फाऊंडेशन के सदस्यों अंजू रंगा,संदीप बांसल,जगमेल,एंटी क्राइम एंड एंटी ईवल वैल्फेयर आर्गेनाइजेशन आफ इंडिया के चेयरमैन हरविन्द्र सिंह सग्गू,समाज सेवी मोहन शर्मा,राज कुमार शर्मा व हरजीत सिंह सिद्धू ने जिला प्रशासन संगरूर से मांग की कि सस्ती रोटी स्कीम जल्दी शुरू की जाए ताकि गरीब लोगों को भरपेट खाना मिल सके। 

Anjna