लाटरी टैंडर मामला कोर्ट में जाने के बाद सरकार ने लिया यह फैसला

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 12:11 AM (IST)

मोहाली :  बीते दिनों पंजाब सरकार के लाटरी विभाग द्वारा लाटरी की बिक्री के लिए जारी किए गए एक टैंडर, जिसे बाला जी एंड कम्पनी ने हाईकोर्ट में चैलेंज दिया था कि इस टैंडर में केवल एक ही कंपनी को फायदा देने के लिए बनाया गया है। बालाजी एंड कम्पनी ने अदालत में पुख्ता सबूत पेश किए गए, क्योंकि जिन कंपनियों ने टैंडर भरा है, वे सभी एक ही कंपनी की हैं। इस केस की सुनवाई कोर्ट में होनी थी कि सरकार ने सुनवाई से पहले ही लाटरी टैंडर वापस ले लिया है, जिसकी जानकारी लाटरी विभाग ने अपनी वैबसाइट पर दे दी है। 

इस संबंधी बालाजी के मैनेजर अजय कुमार ने बताया कि वह इस फैसले से खुश हैं कि उन्होंने राज के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। कम्पनी मैनेजर ने बताया कि इस घपले की अदालत के हुक्मों अनुसार जांच हुई तो यह 900 करोड़ का सालाना घपला उजागर होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News