नशे जैसी सामाजिक बुराई से निपटने के लिए सामूहिक सहयोग अत्यंत आवश्यक – राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 08:23 PM (IST)

फाज़िल्का (सुखविंदर थिंद) :  नशे के खात्मे के उद्देश्य से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी और करण गिलहोत्रा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया और कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को नशे के खिलाफ अभियान से जुड़ने का संदेश दिया। इस अवसर पर सरदार शिवदुलार सिंह ढिल्लो (सेवानिवृत्त आईएएस), सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी; डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अमरप्रीत कौर संधू; जिला पुलिस प्रमुख गुरमीत सिंह; तथा करण गिलहोत्रा फाउंडेशन से श्री करण गिलहोत्रा ने माननीय राज्यपाल का फाज़िल्का वासियों को नशे के खिलाफ संबोधित करने के लिए धन्यवाद किया।

इस अवसर पर राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि मौसम की खराबी और कुछ तकनीकी कारणों के चलते हेलीकॉप्टर की उड़ान संभव नहीं हो सकी, इसलिए वे इस कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं हो पाए और ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने आने वाले महीनों में फाज़िल्का का पुनः दौरा करने की इच्छा भी व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि पंजाब गुरुओं, पीरों, वीरों और योद्धाओं की धरती है, जिसने हमेशा देश विरोधी ताकतों का डटकर मुकाबला किया है और उन्हें करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम नशे जैसी घातक बुराई से अपने देश को बचाएं।

राज्यपाल ने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए जनता का सामूहिक सहयोग अत्यंत आवश्यक है, तभी इस सामाजिक बुराई से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता है। उन्होंने आह्वान किया कि हम अपने महान देशभक्तों के सपनों को साकार करें और देश को नशा मुक्त तथा खुशहाल बनाएं। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और नशे के खिलाफ प्रभावशाली प्रस्तुतियां भी दी गईं।

इसके बाद संजीव पैलेस, फाज़िल्का से घंटाघर चौक तक नशे के खिलाफ पैदल मार्च निकाला गया, जिसकी अगुवाई डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अमरप्रीत कौर संधू, जिला पुलिस प्रमुख सरदार गुरमीत सिंह और समाजसेवी करण गिलहोत्रा ने की। इस पैदल यात्रा के दौरान उन्होंने धार्मिक स्थलों पर जाकर माथा टेका तथा गौशाला में गौमाता का आशीर्वाद भी लिया।

इस दौरान समाजसेवी करण गिलहोत्रा और डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में समाज के हर वर्ग को सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत शहीदी स्मारक आसफ़वाला में देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले महान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. मनदीप कौर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) सुभाष चंद्र, एसडीएम फाज़िल्का सरदार अमनदीप सिंह मावी, एसडीएम अबोहर कृष्णपाल राजपूत तथा करण गिलहोत्रा फाउंडेशन के पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News