जिले में हालात चिंताजनक, स्वास्थ्य विभाग ने लैब में भेजे पानी के सैंपल

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 04:31 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): बाढ़ के बाद फैल रही बीमारियों के चलते हुए अब जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पानी के सैंपल लिए जा रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने बताया कि सतलुज नदी के किनारों पर जहां भी तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है, वहां ग्रामीण प्रशासन की टीमों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव वाड़ा काली राव में तटबंध को बांधों की मदद से मजबूत किया गया है। गांव टेंडी वाला में एक जगह से बांध लगाकर तटबंध को ऊपर उठाया गया है। बंडाला में भी तटबंध को मजबूत करने की जरूरत थी, जिसके लिए बांध लगाकर उसे मजबूत किया गया है।

उन्होंने बताया कि नदी का पानी धीरे-धीरे बहाव के साथ निकल रहा है। फसल क्षति से संबंधित अन्य राहत कार्य और गिरदावरी का काम भी विभिन्न विभागों के अधिकारियों की निगरानी में लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग बाढ़ प्रभावित इलाकों में फॉगिंग करवा रहा है। गांवों से पानी के नमूने लेकर जांच के लिए लेबोरेटरी भेजे जा रहे हैं। विभाग बाढ़ प्रभावित इलाकों के निवासियों से सिर्फ साफ पानी पीने की अपील कर रहा है। क्योंकि इस समय पानी काफी गंदा रहा है। वहीं कइयों के बीमार होने की खबर मिल रही है।

स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार गांवों में काम कर रही हैं और जहां भी पहले की तरह कैंप लगाने की जंरूरत है, वहां मेडिकल कैंप लगाए गए हैं। इसके अलावा, पानी जमा होने के कारण मलेरिया, डेंगू और अन्य वेक्टर/जल जनित बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि विभिन्न समाज सेवी संस्थाएं, स्वयंसेवी संस्थाएं और धार्मिक संस्थाएं लगातार बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद कर रही हैं जो बहुत ही सराहनीय कार्य है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News