गुरु नगरी अमृतसर में भारत बंद का असर,शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में नजरबंद किए संगठनों के लोग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 01:00 PM (IST)

अमृतसर(संजीव):  गुरु नगरी अमृतसर में भारत बंद का असर भी देखने को मिला। हिंदू संगठन एकत्रित हो हंगामा न करें इसी के चलते प्रशासन ने विभिन्न संगठनों के नेताओं को घरों से निकाल विभिन्न थानों में बंद कर दिया। इसके बाद नेताओं ने पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव को गुहार लगाई कि अगर उन्होंने थानों में ही बंद रखना है तो इससे बेहतर यह है कि उन सभी को एक साथ नजरबंद कर दिया जाए। जिसके बाद उन सभी को नैशनल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स रामबाग में नजरबंद कर दिया गया। नजरबंद किए लोगों का आंकड़ा 100 के करीब है।

 


कुछ समूहों द्वारा नौकरियों और शिक्षा में जाति आधारित आरक्षण के खिलाफ आज किए गए भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा चाक चौबंद करने और हिंसा रोकने के लिए केंद्र ने सभी राज्यों के लिए परामर्श जारी किया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि अपने इलाके में होने वाली किसी भी हिंसा के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। करीब एक हफ्ते पहले हुए ऐसे ही एक प्रदर्शन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में हुई व्यापक हिंसा के एक हफ्ते बाद यह संदेश आया है। इस हिंसा में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

Punjab Kesari