ससुराल परिवार ने बहू को उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी वजह
punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2025 - 11:06 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर के थाना राजासांसी के अधीन आने वाले गांव कुकरां वाला में एक विवाहित महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला के विवाह को 12 साल हो चुके थे और उसके दो बच्चे भी थे। उसके ससुराल वाले उसे आए दिन परेशान करते थे और उसके साथ मारपीट करते थे। वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि हमारी बहन की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी है। फिलहाल पुलिस द्वारा मृतका मनप्रीत कौर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।
इस मामले की जानकारी देते हुए मृतका मनप्रीत कौर के परिवारिक सदस्यों ने कहा कि उसे ससुराल वाले लगातार तंग परेशान करते थे और आए दिन दहेज की मांग करते रहते थे, जिसके चलते उसके ससुराल वाले और पति उसे मारते थे। उन्होंने कहा कि हमारी बहन कभी आत्महत्या नहीं कर सकती थी, उसे हत्या की गई है। हम पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग करते हैं।
इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि मनप्रीत कौर नाम की महिला ने आत्महत्या की है। परिवार का कहना है कि उसे ससुराल वालों ने हत्या कर दी है। फिलहाल मामला दर्ज करके शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।