शहीद सुखदेव की अनदेखी का मामला गरमाया, अशोक थापर ने दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 10:26 PM (IST)

लुधियाना (सेठी) : शहीद सुखदेव थापर की जन्म स्थली के सौंदर्यीकरण में बिना किसी कारण हो रही देरी व चौड़ा बाजार से सीधा रास्ता देने में सरकारी स्तर पर जानबूझ कर अड़चन खड़ी करने के मामला गरमा गया है। शहीद सुखदेव के वंशज अशोक थापर की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत में दो दर्जन से ज्यादा देश भक्त संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। समूह संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रस्ताव पारित कर समय-समय की सरकारों की तरफ से शहीद की जन्म स्थली के साथ सौतेले व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा कर भूख हड़ताल शुरू करने की घोषणा की। 

अशोक थापर ने बताया कि जब नगर निगम ने जन्म स्थली के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया था तब शहीद सुखदेव जी के 15 मई को आयोजित होने वाले जन्म दिवस से 15 दिन पूर्व ही सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा करने की अंतिम तारीख तय की थी। अब जैसे-जैसे 15 मई नजदीक आती जा रही है। नगर निगम अधिकारी किसी न किसी कारण सौंदर्यकर्ण में अड़चन खड़ी कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ चौड़ा बाजार से जन्म भूमि को सीधा रास्ता उपलब्ध करवाने के लिए अड़चन बन रही 40 वर्ग गज भूमि एक्वायर करने की प्रक्रिया आरम्भ होने के बावजूद अधिग्रहण के लिए तैनात किए गए तीन कलेक्टर बदल चुके हैं। मगर मुट्ठी भर भूमि एक्वायर नहीं हुई।

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अब शहीद की जन्मस्थली के साथ बार-बार हो रहा सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अब आंदोलन ही एकमात्र रास्ता दिखाई दे रहा है। अगर सरकार आंदोलन की ही भाषा समझती है तो बुधवार से पहले चरण में भूख हड़ताल शुरू होगी। अगर फिर भी सरकार कुंभकर्णी नींद से न जागी तो देशभक्त संगठन से विचार-विमर्श कर कड़े कदम उठाए जाएंगे। पंचायत में उपस्थित पवन गर्ग, भाजपा नेता गुरदीप सिंह गोशा, जसमीत कौर, आशीष बौनी, प्रमोद थापर, शाम लाल सोनी, अमरजीत सिंह भट्टी, मनोज कुमार मौजी, प्रभजीत सिंह पैंथर, हरीश कुमार, राकेश बुद्धिराजा , ब्रिज भूषण गोयल, विजय कुमार वालिया व अन्य भी उपस्थित रहे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News