पंजाब सरकार के कोरोना आदेशों से बेपरवाह, जत्थेदार अकाल तख्त द्वारा होला-मोहल्ला मनाने का ऐलान

punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 04:48 PM (IST)

पटियाला (मनदीप सिंह जोसन): पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में कोरोना संबंधी जारी किए गए आदेशों से बेपरवाह होकर जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा मार्च के आखिर में आ रहे होला-मोहल्ला को पूरे जोरो शोरों के साथ मनाने का ऐलान किया है। जत्थेदार हरप्रीत सिंह आज यहां गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में एक धार्मिक समागम में हिस्सा लेने के बाद बातचीत कर रहे थे। याद रहे कि पंजाब सरकार ने कोरोना के मद्देनजर अधिकतर धार्मिक समागमों या अन्य एकत्रों पर पाबंदी लगाने के आदेश दिए हैं लेकिन यह किसी भी धर्म या रैलियों पर सरकार आज तक लागू नहीं कर पाई है।

जत्थेदार अकाल तख्त ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने केंद्र सरकार पर फिर बरसते हुए कहा कि केंद्र बार-बार पंजाब तथा सिख पंथ के साथ धक्का कर रही है। उन्होंने बताया कि पहले ननकाना साहिब के 100 वर्षीय शताब्दी पर जत्थे को ननकाना साहिब जाने से रोकना, करतारपुर कोरीडार को बंद करना केंद्र की बुरी नीतियों का सबूत है। उन्होंने बताया कि करतारपुर कोरीडार तुरंत खोला जाना चाहिए चाहे पंजाब सरकार जत्थों को 50 या 100 के रूप में छोटा कर ले। उन्होंने सवाल किया कि आज बड़ी-बड़ी राजनीतिक रैलियां हो रही हैं क्या वहां कोरोना नहीं फैल रहा।

Content Writer

Tania pathak