हरेक सिख कम से कम 3 बच्चे करे पैदा और... श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने कही ये बड़ी बात

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 03:29 PM (IST)

पंजाब डेस्क : श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज ने सिखों के मुद्दों पर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, जत्थेदार कुलदीप सिंह गर्गज ने हर सिख को कम से कम 3 बच्चे पैदा करने के लिए कहा दिया है। उनका कहना है कि, सिखों के मसलों को अदालतों में ले जाने की बजाय श्री अकाल तख्त साहिब में लाया जाना चाहिए। हर मसले का हल गुरमत के सिद्धांतों पर चलते हुए बातचीत के जरिए निकाला जा सकता है।

वहीं जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज ने कहा कि सिखों की संख्या कम होती जा रही है। हर सिख परिवार में कम से कम 3 बच्चे करने होने चाहिए। उन्होंने सिखों को 3 बच्चे पैदा करने की सलाह दे दी है। जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज ने उक्त बयान आज सोमवार को गुरुद्वारा श्री चरन कंवल साहिब में दिए। उन्होंने कहा कि सिखों की कम होती आबादी गहरी चिंता का विषय है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी अपील की है कि  अपने बच्चों को बानी और बाना से जोड़ने के लिए बचपन से ही गुरुओं की कहानियां सुनानी चाहिए। उन्हें बानी से जुड़ने के लिए प्रेरित करना तथा एक दैनिक दिनचर्या स्थापित करना ताकि वे बड़े होकर पूर्णतः सिख बन सकें।

आपको बता दें कि, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने 2 जत्थेदारों को सेवाओं से मुक्त कर दिया था, जिसमे श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के स्थान पर कुलदीप सिंह गर्गज को कार्यवाहक जत्थेदार नियुक्त किया गया था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News