पंजाब में 900 कर्मियों की नौकरी खतरे में! लटकी तलवार, कर्मचारियों में फैली निराशा
punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 09:10 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): पंजाब भर में फर्द केंद्रों में जमाबंदियों और इंतकाल आदि का ऑनलाइन का कार्य करने वाले 900 के करीब कर्मियों की नौकरियां अब सरकार खत्म करना चाहती है, जिससे कर्मचारियों में भारी परेशानी और निराशा देखी जा रही है। मुक्तसर जिले में ऐसे कर्मचारियों की संख्या लगभग 30 है। कर्मचारी गुरविंदर सिंह, लवजीत सिंह, संदीप सिंह, गुरसेवक सिंह, मनिंदर सिंह आदि ने बताया कि पहले पटवारी फर्द केंद्र में आकर इंतकाल दर्ज करवाते थे और जमाबंदियां भी फर्द केंद्र से ही निकाली जाती थीं।
कुछ समय पहले सरकार ने इंतकाल दर्ज करने का काम पटवारियों को दे दिया, जिससे फर्द केंद्रों में केवल जमाबंदियों का ही कार्य रह गया था। अब सरकार ने पंजाब लैंड रिकॉर्ड सोसायटी की वैबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमाबंदियां जारी करनी शुरू कर दी हैं।
इसी तरह उनकी फर्द केंद्रों में 15 वर्षों की नौकरी खत्म हो गई है, जिससे उनका भविष्य और पारिवारिक जीवन भी संकट में आ गया है। उन्होंने मांग की है कि सरकार सेवा केंद्र के स्टाफ को रैवन्यू की स्पैशल ट्रेनिंग देकर उनके पास से ऑनलाइन पोर्टल का कार्य करवाएंगी, जबकि उनके पास इस कार्य का पहले ही 15 वर्षों का अनुभव है। इसलिए सेवा केंद्रों में फर्द केंद्रों के अनुभवी स्टाफ को नियुक्त किया जाएं। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों के माध्यम से पंजाब सरकार को अपनी मांगों के पत्र भी भेजे हैं।