मकान का किराया न देने पर नागालैंड की लड़कियों को बनाया बंधक, रोटी पानी भी बंद

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 01:34 PM (IST)

अमृतसर: पंजाब में कोरोना वायरस के चलते पिछले 50 से अधिक दिनों तक कर्फ्यू लगाया गया था जिसे 18 मई को खत्म किया गया है। हालांकि लॉकडाउन को 31 मई तक जारी करने का फैसला किया गया है। इसके कारण आर्थिकव्यवस्था को गहरी चोट पहुंची है कई लोग अपने कामों से वंचित बैठे है। ऐसे में सरकार की तरफ से यह निर्देश जारी किये गए हैं कि यदि कोई किरायेदार या पीजी में रहने वाले बच्चे किराया नहीं दे सकते तो मकान मालिक उन को तंग परेशान नहीं कर सकता। परन्तु अमृतसर में तो एक मकान मालिक की तरफ से नौ लड़कियों को बंदी बना लिया गया। लॉकडाउन के कारण  किराया न मिलने पर मालिक ने पिछले कई दिनों से नागालैंड की नौ लड़कियों को बंधक बनाया हुआ था।


पड़ोसियों ने जब ये देखा तो उन्होंने पुलिस को सुचना दी। गार्डन कालोनी स्थित इस मकान के मालिक ने किराया न मिलने पर मुख्य गेट को ताला लगा दिया था। दो दिनों से लड़किया बिना खाने के रह रही थी लॉकडाउन में भी पड़ोसी उन्हें खाना दे कर जाते थे लड़कियों ने बताया की वह इस  यहां छह महीनों से रह रही हैं। वे सभी होटल में रिसैपशन और सपा सेंटरों में काम करती हैं। वेतन न मिलने के कारण होस्टल का किराया नहीं दे पायी। जिस से मालिक ने ऐसा किया और उनको धमकी दी कि अगर किराया नहीं मिला, तो वह बिजली और पानी काट देगा और ताला लगा कर छोड़ देगा। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। 

Edited By

Tania pathak