पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में काम बंद! वकीलों ने कर दी हड़ताल... पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 05:31 PM (IST)
चंडीगढ़ (सुशील गंभीर): पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में आज वकील हड़ताल पर चले गए। दरअसल, हिसार पुलिस पर एक वकील पर मारपीट के गंभीर आरोपों के चलते हाईकोर्ट के वकीलों ने काम बंद कर दिया। बार एसोसिएशन के ऑनरेरी सेक्रेटरी गगनदीप जम्मू ने बताया कि पीड़ित अमित समेत बार के सदस्यों की मारपीट की शिकायत को लेकर जनरल बॉडी में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई थी।
अमित बार का सदस्य है, उसके साथ CIA-1 हिसार के अधिकारियों ने बुरा बर्ताव किया और पंजाब के एडवोकेट जनरल से अपील के बावजूद मोहाली/नवागांव पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। इसके बाद जनरल बॉडी ने आज एकमत से हड़ताल पर जाने का फैसला किया। इस बारे में आगे की कार्रवाई तय करने के लिए कल फिर से जनरल बॉडी मीटिंग बुलाई गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

