Alert! फ्री WiFi का लालच पड़ सकता है भारी, पूरी खबर जानकर रह जाएंगे दंग
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 03:45 PM (IST)
पंजाब डेस्क: फ्री वाई-फाई का लालच कई बार भारी पड़ सकता है। भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे मॉल, मेट्रो स्टेशन या कैफे में जब मोबाइल नेटवर्क कमजोर होता है, तो लोग तुरंत उपलब्ध फ्री पब्लिक वाई-फाई से जुड़ जाते हैं। लेकिन यही लापरवाही साइबर ठगी का रास्ता खोल सकती है। फेस्टिव सीजन में जब ऑनलाइन शॉपिंग और डिजिटल पेमेंट का दौर तेज होता है, तब ऐसे मामलों में सतर्क रहना बेहद जरूरी है। थोड़ी सी सावधानी आपको साइबर ठगी, डेटा चोरी और हैकिंग जैसे गंभीर जोखिमों से बचा सकती है।
UGC ने दी चेतावनी
हाल ही में यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने छात्रों को सार्वजनिक WiFi नेटवर्क से दूर रहने की सलाह दी है। आयोग ने कहा कि छात्र अपने पर्सनल ईमेल, बैंकिंग या ऑफिस अकाउंट में लॉगिन करने के लिए पब्लिक WiFi का इस्तेमाल न करें। इससे हैकर्स आसानी से डेटा चुरा सकते हैं या डिवाइस में मालवेयर डाल सकते हैं।
पब्लिक WiFi क्यों है खतरनाक?
ऐसे नेटवर्क खुले होते हैं, जिन्हें कोई भी व्यक्ति एक्सेस कर सकता है। इनमें सिक्योरिटी की पर्याप्त परतें नहीं होतीं। एक बार में ही कनेक्ट हो जाता है। इसके बाद आपकी जानकारी, पासवर्ड या बैंक डिटेल्स तक हैकर्स तक पहुंच सकते हैं। कुछ मामलों में वे नकली WiFi नेटवर्क भी बनाते हैं जो असली लगते हैं, लेकिन उनका उद्देश्य सिर्फ डेटा चोरी होता है।
कैसे रखें खुद को सुरक्षित
- फ्री WiFi से दूर रहें: सिर्फ अत्यधिक जरूरत पड़ने पर ही इसका इस्तेमाल करें।
- VPN का उपयोग करें: इससे डेटा एनक्रिप्ट रहता है और हैकर्स को जानकारी चुराने में मुश्किल होती है।
- ट्रांजेक्शन से बचें: सार्वजनिक नेटवर्क पर कभी भी डिजिटल पेमेंट, बैंकिंग ऐप या सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग न करें।
- ऑटो-कनेक्ट फीचर बंद करें: ताकि आपका फोन बिना पूछे किसी वाई-फाई से न जुड़ जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

