यूं खींच ले गई शख्स को मौत, लोग आवाजें लगाते रहे, शौक ने झटके में छीन ली जिंदगी

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 06:00 PM (IST)

 

जालंधर :यहां के सोढल स्थित फाटक पर शनिवार सुबह करीब 9.30 में एक युवक की ट्रेन से कुचलकर मौत हो गई। प्रत्यत्क्षदर्शियों के अनुसार युवक अपनी बाईक लेकर बंद फाटक के नीचे से गुजर रहा था और उसने अपने कानों में हेडफोन लगाया हुआ था जिसके कारण उसे ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी। लोगों ने भी उसे आवाज देकर रोकने की कोशिश की लेकिन वह उन्हें भी नहीं सुन पाया। जिसके कारण मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नंगल सलेमपुर के गुरमेल सिंह के रूप में हुई है।

घटनास्थल पर पहुंचे जीआरपी के एएसआई हीरा लाल ने बताया की लाश की प्राथमिक जांच करने पर उसके कानों में हेडफोन लगे होने की पुष्टी हुई। वहीं सोढल फाटल पर तैनात रेलवे के गेटमैन करतार चंद ने भी घटना के लिए युवक की लापरवाही को ही जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि युवक ने बंद फाटक देखकर भी नीचे से बाईक लेकर पार जाने की गलती की जबकि उसी वक्त ट्रेन हार्न बजाते हुए फाटक से गुजरने वाली थी। लोगों की आवाजें सुनकर उन्होंने भी युवक को रोकने की असफल कोशिश की। इस लापरवाही की कीमत युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

उधर, जीआरपी ने मृतक के परिजनों को सूचित करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।

Content Writer

prince