नाबालिग से शादी करने दुबई से आया था शख्स, पुलिस ने 14 दिन की आइसोलेशन में भेजा

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 11:58 AM (IST)

समालसर(सुरिन्द्र): कस्बा समालसर में प्रशासन ने नाबालिग लड़की से विदेशी युवक द्वारा करवाई जा रही शादी को रूकवा दिया गया। जानकारी के अनुसार  सिविल प्रशासन व पुलिस प्रशासन को सूचना मिली थी कि  भगत पवन कुमार द्वारा अपने घर में बनाए गए माता के मंदिर में 17 मार्च को दुबई से आए व्यक्ति का विवाह नाबालिग युवती से करवाया जा रहा है।

इस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने शादी को रूकवा दिया। नायब तहसीलदार हरिन्द्रपाल सिंह बेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव पंजग्राईं खुर्द निवासी जिसका विवाह बेअंत कौर (काल्पनिक नाम) निवासी गांव हरीके कलां (श्री मुक्तसर साहिब) के साथ होने जा रहा था। लड़की जन्म प्रमाण पत्रों के आधार पर नाबालिग थी।वहीं विवाह समारोह दौरान हुए लोगों को कोरोना वायरस संबंधी सचेत करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुबई से लौटे दूल्हे प्रति विभागीय कार्रवाई करते 14 दिनों के लिए अपने घर में ही रहने की हिदायत दी है।

 

swetha