Spouse Visa पर ऑस्ट्रेलिया गए शख्स ने उठाया खौफनाक कदम, हैरान करेगा मामला
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 12:31 PM (IST)

मेहल कलां (हामिदी): विदेश में रह रहे पंजाबियों में पारिवारिक कलह के चलते मौतों की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बरनाला जिले के कस्बा महल कलां के युवक सरबजीत सिंह उर्फ सरबा (उम्र 41) पुत्र रणजीत सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में अपनी जान दे दी। मृतक के भाई जसविंदर सिंह ने बताया कि सरबजीत सिंह बेहतर जिंदगी की तलाश में 2015 में अपनी पत्नी के साथ पति वीजा पर ऑस्ट्रेलिया में बस गया था।
वहां वे 2 बेटों के पिता बने। लेकिन घरेलू कलह ने अचानक इस खुशहाल परिवार को गम के सागर में धकेल दिया। भाई के अनुसार, पत्नी से लगातार चल रहे कलह के चलते सरबजीत सिंह ने यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि कनाडा में रहने वाली उनकी बहन और जीजा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो रहे हैं। उनके आने के बाद तय किया जाएगा कि मृतक का अंतिम संस्कार ऑस्ट्रेलिया में ही किया जाए या पंजाब लाया जाए। सरबजीत सिंह की अचानक मौत से मेहल कलां समेत पूरे इलाके में मातम छा गया है। करीबी मित्र और सामाजिक संगठन परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here