5 दिनों से मोर्चरी में पड़ा मृतक युवक का श'व, परिवार इंसाफ की लगा रहा गुहार, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 10:25 AM (IST)

लोहियां (सुभाष): मंड क्षेत्र के गांव मियानी के एक युवक सुच्चा सिंह (32) को कुछ लोगों ने इतना पीटा था कि अस्पताल में 2 माह जूझने के बाद मृत्यु हो गई। मृतक का दोष सिर्फ इतना था कि उसने गांव के ही युवक की विदेश रहती पत्नी को उसका चिट्टा पीने का फोटो भेज दिया था। उक्त युवक के साथियों ने सुच्चा सिंह को गत 8 जुलाई को बुरी तरह पीटा था। जिसके बाद उसकी हालात खराब हो गई और उसे एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां 2 महीने के बाद उसने घावों को न सहते हुए दम तोड़ दिया।
सुच्चा सिंह ने अपनी माता को बताया कि उसको जोरा सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी पीपली ने मिलने के लिए बुलाया था और बाद में उसने और उसके साथियों जिनमें गुरप्रीत उर्फ गोरी और उस के भाई राजविंदर सिंह उर्फ राजू पुत्र रूलिया सिंह निवासी गांव पीपली, फतेह सिंह निहंग निवासी सवाया रॉय जिला फाजिल्का, जसविंदर सिंह निवासी पीपली और बलजीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह ने जमकर पीटा था और फिर उसे मरा हुआ समझ कर बांध पर पीर की जगह के समीप उसको और उसके 6 वर्षीय भतीजे को फैंक कर भाग गए थे।
वहीं परिजनों ने घायल सुच्चा सिंह को सरकार हॉस्पिटल लोहियां में इलाज के लिए भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालात को देखते हुए जालंधर इलाज के लिए भेज दिया लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद अमृतसर और फिर पी.जी.आई. चंडीगढ़ भेज दिया उसकी मृत्यु हो गई।
बाद में पुलिस ने 10 सितम्बर को परिवार की मांग पर डॉक्टरों की टीम सुच्चा सिंह का पोस्टमार्टम किया। जिस के बाद युवक की लाश परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दी, लेकिन परिवार ने लाश का अंतिम संस्कार करने से यह कह कर मना कर दिया कि जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा और सभी उन दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब कर संस्कार नहीं करेंगे। अब सुच्चा सिंह की लाश पूनियां मोर्चरी में अंतिम संस्कार के इंतजार में 5 दिनों से पड़ी है।
इस संबंध में थाना लोहियां के प्रभारी गुरशरण सिंह ने कहा कि पहले दोनों पार्टियों में राजीनामे की बात चल रही थी इसलिए कोई भी एक्शन पुलिस ने नहीं लिया और अब पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद सख़्त करवाई की जाएगी और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here