सिविल अस्पताल में हुई हिंसा का मामला पंहुचा सेहत मंत्री के पास, जानें क्या कहा

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 06:13 PM (IST)

गुरदासपुर  (विनोद): जिला अस्पताल बबरी (गुरदासपुर) में बीती रात हुई हिंसा का मामला सेहत मंत्री पंजाब के पास पंहुचने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेहत मंत्री पंजाब के आदेश पर दोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

इस घटना पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि अस्पताल एक शांतिपूर्ण स्थान है और किसी भी परिस्थिति में अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार की हिंसा, झड़प, विवाद या तोडफ़ोड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी चिकित्साकर्मी के खिलाफ हिंसा और अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गैर-जमानती अपराध है और अस्पताल के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

इस संबंधी जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर श्री आदित्य ने कहा कि अस्पताल में हुई झड़प में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और आरोपियों के खिलाफ पंजाब मेडिकेयर सर्विस पर्सन्स और मेडिकेयर सर्विस इंस्टीट्यूशंस प्रोटेक्शन (हिंसा और संपत्ति को नुकसान की रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि यह झगड़ा दो पक्षों के बीच हुआ था और झड़प के दौरान किसी डॉक्टर या स्टाफ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने बताया कि विवाद के दौरान अस्पताल को हुए नुकसान के संबंध में भी आरोप दायर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी को भी अस्पतालों में हंगामा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News