बस मुलाजिमों की पंजाब सरकार के साथ बैठक बेनतीजा, दी ये चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 04:35 PM (IST)

चंडीगढ़ : राज्य में पी.आर.टी.सी. व ठेका कर्मचारियों की पंजाब सरकार के साथ हुई मीटिंग बेनतीजा रही है। बता दें की अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे बस आप्रेटर व ठेका कर्मचारियों की पंजाब सरकार के साथ हुई मीटिंग में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। बस कर्मचारियों की इस हड़ताल के कारण जहां एक तरफ लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, वहीं मीटिंग के बाद यूनियन ने संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया है। 

इसके साथ ही यूनियन ने मंगलवार 15 नवम्बर को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की रिहायश का घेराव करने की चेतावनी भी दे डाली है। पनबस, पंजाब रोडवेज और पी.आर.टी.सी. यूनियन के प्रधान रेशम सिंह बताया कि पंजाब सरकार के साथ किसी तरह की कोई सहमति नहीं बन पाई है, जिस करके उन्होंने 15 नवम्बर को सी.एम. आवास का घेराव करने का ऐलान किया है। 

जिक्रयोग्य है कि राज्य में पनबस और पी.आर.टी.सी. के लगभग 6000 से ज्यादा ठेका मुलाजिमों ने पंजाब सरकार खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है, जिसके संबंध में आज चंडीगढ़ में बैठक बुलाई गई थी, लेकिन बैठक में किसी तरह का कोई नतीजा नहीं निकल पाने के बाद पंजाब सरकार को घेरने की चेतावनी दी है। वहीं पंजाब सरकार ने यूनियन का मांग पत्र ले लिया है और कंडक्टर मामले में 3 दिन के भीतर कार्रवाई होने का भरोसा दिया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Subhash Kapoor