प्रवासियों के पलायन ने प्रभावित किया ठेकों का कारोबार, पंजाब के शहरी इलाकों में कम रही बिक्री

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 06:29 AM (IST)

पंजाब: कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण श्रमिकों का पलायन पंजाब के लिए बड़ा संकट बन गया है। हाल ही में जारी पंजाब  में एक महीने की शराब बिक्री की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब मीडियम लिकर (पीएमएल) की बिक्री में ठेकेदारों ने गिरावट दर्ज की है। ये औद्योगिक और प्रवासी श्रमिकों की पहली पसंद मानी जाती है। प्रवासियों के बड़े पैमाने पर पलायन के बाद शहरी क्षेत्रों में पीएमएल की बिक्री में तेजी आई है। शराब ठेकेदारों का कहना है कि पिछले दो महीनों में, खासकर शहरी इलाकों में बिक्री 100 करोड़ रुपये घट गई है। लुधियाना, मंडी गोबिंदगढ़, अमृतसर और जालंधर में बिक्री प्रभावित हुई है। कुछ जिलों में, पीएमएल की बिक्री 50,000 रुपये प्रतिदिन से घटकर 5,000 रुपये हो गई है।

हालांकि एक महीना बीतने के बाद शराब की बिक्री का संख्या सामने आई है। इन आंकड़ों से मुताबिक 8 मई से 8 जून तक 700 करोड़ रुपए की शराब बिकने का अंदाजा है। पहलें पंजाब सरकार की तरफ से ऑनलाइन शराब की बिक्री का फैसला लिया गया था, परन्तु शराब ठेकेदार इससे सहमत नहीं हुए और कई मीटिंगों के बाद 8 मई को ठेके खोल दिए गए थे। परन्तु पंजाब के शहरी इलाकों में बिक्री कम रही, जबकि सब से ज़्यादा शराब ग्रामीण इलाकों में ही बिकी।

Edited By

Tania pathak