नई एक्साइज पॉलिसी की बैठक बीच में ही छोड़ कर चले गए मंत्री, इस बात पर हुआ विवाद

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 03:28 PM (IST)

पंजाब: कोरोना के कारण लगाए गए कर्फ्यू से पंजाब की चरमराती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से रियायतें दी गयी है। इनमें से पंजाब में कर्फ्यू के दौरान शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति के साथ साथ होम डिलीवरी की व्यवस्था चर्चा का विषय बनी हुई है। अब इसी को बेचने के लिए लेकर सरकार नई एक्साइज नीति बनाना चाहती है। पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों ने शनिवार को नई एक्साइज पॉलिसी तय करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की नई पॉलिसी को लेकर मंत्रियों और मुख्य सचिव करण अवतार सिंह के बीच बहस हो गई। इसके बाद वित्त मंत्री मनप्रीत बादल मीटिंग बीच में ही छोड़कर चले गए। कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी बैठक से बाहर चले गए।

बैठक में बहस का कारण ये था कि शराब विक्रेताओं के टैक्स निर्धारित कोटा प्रणाली की बजाय बिक्री के आधार पर हो। लेकिन बीच में ही मीटिंग के जाने के बाद बैठक पूरी न हो स्की और कोई फैसला न लिया जा सका। अब ये बैठक दोबारा सोमवार को होगी।

Edited By

Tania pathak