बड़ी राहतः रेल मंत्रालय ने पंजाब में 34 ट्रेनों को चलाने का किया फैसला

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 03:51 PM (IST)

जैतो (रघुनंदन प्रशार): रेल मंत्रालय ने पिछले 24 सितंबर से पंजाब की बंद पड़ी ट्रेनों में 34 गाड़ियों को आज चलाने का फैसला किया है। रेल मंत्रालय ने पंजाब के किसान जत्थेबंदियों द्वारा रेल रोको आंदोलन को ध्यान में रखते पंजाब की सभी गाड़ियों आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। पंजाब सरकार द्वारा रेल मंत्रालय को विश्वास दिलाया कि किसानों ने राज्य में सारे रेल ट्रैक खाली कर दिए हैं। इससे रेल गाड़ियों की आवाजाही आसानी से की जा सकती है। 

रेल मंत्रालय ने पंजाब सरकार के भरोसे पर जिन ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। उनमें ट्रेन नंबर 03255-03256 , 25- 26 नवंबर को बहाल होगी जबकि 05098 -05097, 24 और 26 नवंबर, 04656 04655 ,27 और 28 नवंबर, 02331-02332, 24 और 26 नवंबर, 0924-04923, 26 और 27 नवंबर को, 04624-04623, 24 और 25 नवंबर को, 05251-05252, 28 और 29 नवंबर को, 02527-09028, 28 और 30 नवंबर को, 05531-05532, 29 और 30 नवंबर, 02587- 02588, 23 और 28 नवंबर, 04612-04611, 29 नवंबर और 1 दिसंबर, 02231-02232, 23 और 24 नवंबर, 04651-04652, 24 और 25 नवंबर, 02919-0920, 23 और 25 नवंबर, 01449-01450, 24 और 25 नवंबर 09803-09804, 28 नवंबर और 29 नवंबर, ट्रेन नंबर 02462-04661 को 23 और 24 नवंबर को चलेंगी। सूत्रों अनुसार रेल मंत्रालय इन रेल गाड़ियों के अलावा ओर गाड़ियों को भी चला सकता है। रेल गाड़ियां चलाने से आम लोगों को भारी राहत मिलेगी। रेल मंत्रालय ने 23 नवंबर को भी 14 रेल गाड़ियों को रद्द रखा है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News