पंजाब में गैंगवार: फायरिंग से हुई एक युवक की मौत, देखें CCTV Footage

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 09:57 PM (IST)

बठिंडा : शहर में आए दिन लूटपाट व हत्या की घटनाओं में बढ़ौतरी हो रही है। आज एक ऐसी ही घटना बठिंडा की अजीत रोड में गली नंबर 6 में घटित हुई है। इसमें घटना में बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस गैंगवार में एक की मौत हुई जबकि दो जख्मी हुए हैं। बताया जा रहा है कि गाडिय़ों में सवार होकर 7 लोग गली नंबर 6 में पार्क के पास पहुंचे जिन्होंने पहले रैकी की जबकि निशाने पर बूटा सिंह निवासी जंडवाला व हरमनदीप सिंह निवासी महिमा भगवाना थे। वहां पी.जी. से जैसे ही बूटा सिंह बाहर निकला तो आरोपियों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, शोर सुनकर जैसे ही हरमनदीप बाहर आया तो उसे गोलियों से भून डाला जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बूटा सिंह की भी टांग में गोली लगी जबकि उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी फरार होने में सफल हो गए। 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरा क्षेत्र छावनी में तबदील हो गया। वहीं दुकानदार व आम लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। समाज सेवी संस्थाओं द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया,जहां डाक्टरों ने हरमनदीप सिंह को मृतक घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज जारी है। एस.पी. सिटी जसपाल सिंह ने बताया कि घटना की जांच चल रही है। आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। थाना सी.आई.ए. प्रभारी तजिन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी की गई है। गौरतलब है कि अजीत रोड जो अपराधियों का गढ़ माना जाता है। वहां कई अवैध पी.जी. चल रहे है जिनमें नशा व जिस्मफरोशी का धंधा आम है। वहां पहले भी कई बार फायरिंग हो चुकी है।  बताया जा रहा है कि अजीत रोड में गली नंबर 6 में 10-12 लोगों ने पार्क में बैठे दो व्यक्तियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जब पुलिस को इस घटना बारे पता चला तो मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घटना का जायजा लिया और मामले की छानबीन में जुट गई है। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News