क्रांतिकारियों के गुप्त ठिकाने पर अभी तक नहीं बना संग्रहालय

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 12:42 PM (IST)

फिरोजपुरः वतन की आजादी व जुल्म ढहाने वाले गोरे अंग्रेजों के काले शासन से मुक्ति के लिए बनी असंख्य योजनाओं का गवाह फिरोजपुर के तूड़ी बाजार स्थित क्रांतिकारियों का गुप्त ठिकाना आजादी की रोशनी दिखाने के बाद खुद गुमनामी के अंधेरे में अपने संरक्षण की राह देख रहा है। हालांकि इस गुप्त ठिकाने के जीर्णोद्धार व इसे संग्रहालय में तबदील करने के लिए मंत्री बनने के बाद आज के ही दिन राज्य के निकाय एवं पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पंद्रह लाख देने की घोषणा की थी परंतु एक साल बीतने के बाद भी न तो यह ठिकाना संग्रहालय ही बना और न ही पंद्रह लाख में से पंद्रह पैसे ही इसके संरक्षण पर खर्च हुए। पिछली गठबंधन सरकार ने भी इसे यादगार बनाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था परंतु वह भी कहीं फाइलों की धूल फांक रही है।

 

गुप्त ठिकाने को संग्रहालय बनाने की कई सालों से कवायद जारी है और पिछले साल 23 मार्च को क्रांतिकारियों के परिजनों, पंजाब स्टूडेंट यूनियन व नौजवान भारत सभा ने संग्रहालय के लिए हाऊसिंग बोर्ड कालोनी से गुप्त ठिकाने तक मार्च निकाला था लेकिन बावजूद इसके अभी तक सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है और इसे संग्रहालय बनाने की हसरत अभी अधूरी है।

Punjab Kesari