शादी के ढाई महीने बाद नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 01:03 AM (IST)

जालंधर (सुनील महाजन): जालंधर के बस्ती बावा खे़ल में एक नव-विवाहित महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान 25 वर्षीय हरजोत कौर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरजोत कौर का विवाह ढाई महीने पहले अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति से हुआ था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर लैदर कंप्लेक्स के स्टेशन इंचार्ज विक्टर मसीह मौके पर पहुंचे और परिवार के बयान दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतका के पिता दिलेर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी का विवाह तीन महीने पहले हुआ था। शादी के बाद उनका दामाद विदेश चला गया था, लेकिन कोई भी वहां जाकर अपनी बेटी से अच्छे से बात नहीं करता था। उन्होंने बताया कि वह ऑटो रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करता था, लेकिन फिर भी बिचौलियों के कहने पर उन्होंने ससुराल परिवार की सभी मांगों को पूरा किया। इसके बावजूद, दामाद ने उनकी बेटी को झिड़कते हुए परेशान किया, जिसके कारण उसने तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ए.एस.आई. जुगल किशोर ने बताया कि उन्हें लड़की द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। मृतका के परिवारवालों के बयानों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News