डेंगू के मरीज़ों की संख्या 1700 से पार, 80 से अधिक नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 05:24 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): स्थानिक अस्पतालों में डेंगू के 80 से अधिक नए मरीज सामने आए हैं। सेहत विभाग की तरफ से पेश की जा रही रिपोर्ट अनुसार राज्य में डेंगू के मरीज़ो की संख्या 1700 को पार कर गई है। सेहत विभाग की तरफ से डेंगू के मरीजों की स्क्रीनिंग की रिपोर्ट के मुताबिक गत दिन 57 मरीजों की जांच की गई। इनमें से 25 मरीज़ो में डेंगू की पुष्टि हुई, 10 मरीज़ राज्य के निवासी हैं, जबकि 15 अन्य जिलों के साथ संबंधित है।

सेहत विभाग के सूत्रों का कहना है कि यह एक-दो दिन पहले के मरीज़ो की रिपोर्ट है। विभाग मुताबिक रविवार होने के कारण ज्यादातर अस्पतालों से यह रिपोर्ट सेहत विभाग को प्राप्त नहीं हुई है। अब तक राज्य के 1700 डेंगू के मरीज़ों के इलावा 906 मरीज़ दूसरे जिलों के हैं, जबकि राज्य के 4314 मरीज़ो को संदिग्ध श्रेणी में रखा गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini