चंडीगढ़ में नर्स ने तोड़ा क्वारंटाइन, मोहाली में रिश्तेदारों के घर रहने पहुंची

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 08:34 AM (IST)

चंडीगढ़(अर्चना): कोरोना संक्रमण की संकट की इस घड़ी में भी क्वॉरंटाइन मैडीकल हैल्थ वर्कर्स भी काबू में नहीं आ रहे। ताजा मामला सैक्टर-32 स्थित गवर्नमैंट मैडीकल कालेज एंड हॉस्पिटल की नर्स का सामने आया है।

नर्स को अस्पताल प्रबंधन ने क्वॉरंटाइन में रहने के आदेश दिए थे लेकिन उसने आदेशों की न सिर्फ धज्जियां उड़ाई बल्कि चंडीगढ़ में अपने घर को छोड़कर मोहाली स्थित अपने रिश्तेदारों के घर रहने पहुंच गई। नर्स को खोजने के लिए अस्पताल को चंडीगढ़ पुलिस की मदद लेनी पड़ी। हालांकि अस्पताल ने कम्युनिटी मैडीसन विभाग के डाक्टर्स को क्वॉरंटाइन में रखे गए हैल्थ वर्कर्स पर नजर रखने की जिम्मेदारी दे रखी है।

टैस्ट रिपोर्ट नैगेटिव थी
नर्स को कोविड-19 नियमों के अंतर्गत 14 दिनों के लिए क्वॉरंटाइन पर भेजा गया था। नर्स की टैस्ट रिपोर्ट नैगेटिव थी परंतु उसके लक्षणों को ध्यान में रखते हुए नर्स का आइसोलेशन में रहना जरूरी था। नर्स को देखने के लिए जब डाक्टर्स नर्स के घर पहुंचे तो वहां ताला लटका था और फोन पर बात करने पर पता चला कि वह मोहाली स्थित अपने रिश्तेदारों के घर में रहने के लिए चली गई है।  

Vatika