शराब के लालच में बुजुर्ग व्यक्ति ने लगाई शर्त, फिर जो हुआ जान उड़ जाएंगे होश
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 01:16 PM (IST)

बटाला (साहिल): किसी चीज का लालच कई बार लोगों की जान भी ले सकता है। ऐसा ही मामला बटाला से सामने आया है, जहां शराब के लालच ने बुजुर्ग व्यक्ति की जान ले ली। बीती देर रात थाना कोटली सूरत मल्ली के अंतर्गत गांव मोहलोवाली में एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की छप्पड़ में डूबने से मौत होने का अति दु:खदायक मामला सामने आया है। इस संबंध में मृतक बुजुर्ग की पुत्रवधू राज एवं भांजे सैमुअल मसीह ने बताया कि मृतक बुजुर्ग गुरमेल सिंह पुत्र दौलत राम निवासी गांव मोहलोवाली को गांव के कुछ लोगों ने शराब का लालच देकर रात करीब 8 बजे छप्पड़ पार करने को कहा, जिनके कहने पर बुजुर्ग छप्पड़ में कूद गया और पानी अधिक होने के चलते वह छप्पड़ में डूब गया, जबकि संबंधित लोग मौके से फरार हो गए।
परिवार वालों ने बताया कि इस संबंध में तुरंत थाना कोटली सूरत मल्ली को सूचित किया गया एवं एन.डी.आर.एफ. की टीमों को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने करीब 4 घंटे की भारी मशक्कत के बाद बुजुर्ग व्यक्ति का शव छप्पड़ में से बाहर निकाला। मृतक बुजुर्ग के परिजनों ने पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि हमारे उक्त बुजुर्ग को शराब का लालच देने वाले संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए एवं हमें बनता न्याय दिया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here