सड़क हादसे में 2 बहनों के इकलौते भाई की मौत, भविष्य संवारने गया था विदेश
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 06:25 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (मोमी) : पुर्तगाल में सड़क हादसे के दौरान होशियारपुर टांडा के गांव गिल से संबंधित 2 बहनों के इकलौते भाई की दुखद मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय नोजवान जसविंदर सिंह पुत्र सवरन सिंह आज से 4 साल पहले अपने बेहतर भविष्य और रोजी रोटी के लिए विदेश पुर्तगाल गया था और वहा जा के वह खेतीबाड़ी का काम करता था, जिसकी काम पर जाते समय मोटरसाइकिल से दुर्घटना में मौत हो गई।
इस संबंध में परिवार के सदस्यों को बीती रात विदेश से आए फोन के बाद पता चला। गौरतलब है कि मृतक जसविंदर सिंह 2 बहनों का इकलौता भाई था और परिवार के सदस्य द्वारा उसकी बहनों की शादी के लिए विदेश आने का इंतजार कर रहे थे तभी परिवार को जसविंदर सिंह की मौत की खबर मिली।
जसविंदर सिंह के पिता सवरन सिंह ने कहा कि जसविंदर सिंह के शव को भारत लाया जाएगा और उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अपने इकलौते बेटे की खबर सुनने के बाद परिजनों की आंखों में आंसू आ गए और परिवार का विलाप देखा नहीं जा रहा। पीड़ित परिवार ने भारत सरकार से जसविंदर सिंह के शव को भारत वापस लाने की अपील की है।