चाय विक्रेता के बेटे से अढ़ाई लाख की ठगी मारने वाली नेहा ओवरसीज की मालिकिन गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 12:07 AM (IST)

जालंधर (वरुण): मकाओ भेजने की जगह थाईलैंड भेज कर चाय विक्रेता के बेटे को बंधक बनाए रखने के केस में नामजद हुई नेहा ओवरसीज की मालिकिन रक्षा उर्फ नेहा को बस स्टैंड चौंकी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस महिला खिलाफ कुछ दिन पहले ही केस दर्ज हुआ था। चौंकी बस स्टैंड के इंचार्ज सेवा सिंह ने बताया कि विशाल सहोता पुत्र बलविंदर सहोता निवासी वरियाणा ने उन्हें शिकायत दी थी कि उसके पिता बस स्टैंड के पास ही टी-स्टाल चलाते हैं। वह फरवरी माह में बस स्टैंड नजदीक स्थित सहोता कांप्लैक्स की बेसमैंट में स्थित नेहा ओवरसीज दफ्तर में चाय देने गया था। नेहा ने विशाल को अपनी बातों में फंसा लिया और मकाओ भेजकर उसे होटल में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। किसी तरह उन्होंने पैसों का इंतजाम करके सवा दो लाख रुपए दे दिए।

नेहा ने कहा था कि उसे मकाओ भेजने से पहले दो तीन दिन थाईलैंड रूकना पड़ेगा। मार्च 2017 को विशाल को थाईलैंड की फ्लाइट में बिठा दिया लेकिन थाइलैंड पहुंचते ही उसे नेहा के ही साथियों ने एक घर में बंधक बना लिया और बाहर नहीं आने दिया। उन लोगों ने विशाल को डरा धमका कर उसके पिता को फोन करवा कर 25 हजार रुपए नेहा को दिला दिए। इनके जाल में फंसा देख किसी तरह विशाल घर से भाग आया और बाहर आकर एसटीडी से अपने पिता को फोन करके सारी बात बताई। बलविंदर ने टिकट भेज कर विशाल को वापिस भारत बुला लिया, जिसके बाद उन्होंने नेहा से पैसे वापिस मांगे तो नेहा ने डराना धमकाना शुरू कर दिया। इस बारे सीपी को शिकायत दी गई। जांच के बाद बस स्टैंड चौंकी की पुलिस ने नेहा खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। चौंकी इंचार्ज सेवा सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नेहा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। 
 

Des raj