करियाना स्टोर की आड़ में मालिक कर रहा था यह काम, रंगे हाथों चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 10:44 AM (IST)

जालंधर (महेश): गांव धीना के चौंक में कमल करियाणा स्टोर के मालिक को थाना सदर की पुलिस ने दड़ा-सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों काबू किया है। एस.एच.ओ. सदर अजायब सिंह औजला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कमल करियाणा स्टोर का मालिक कमल कुमार बब्बी पुत्र बलदेव राज निवासी खहिरा एन्क्लेव रामा मंडी जालंधर करियाणा स्टोर की आड़ में काफी समय से दड़े-सट्टे का कारोबार कर रहा है। कई बार पकड़े जाने के बावजूद भी उसने यह गैर-कानूनी काम करना बंद नहीं किया। उसके खिलाफ पुलिस बड़ी गिनती में गैंबलिंग एक्ट के केस भी दर्ज कर चुके हैं। वह अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को 10 के बदले 100 बनाने का लालच देकर उन्हें दड़ा सट्टा लगाने के लिए उकसाता है।

यह भी पढ़ेंः पंजाब में बड़ा हादसाः नहर में गिरी फॉर्च्यूनर कार, 5 की मौत

इंस्पैक्टर अजायब सिंह औजला ने बताया कि उन्होंने ए.एस.आई. तरसेम लाल से कमल करियाणा स्टोर पर रेड करवाई तो मालिक बब्बी को दड़ा सट्टा लगाते रंग हाथों दबोच लिया। उससे 9300 रूपए की नकदी व दड़े-सट्टे की पर्चियां बरामद हुई हैं। उसके खिलाफ थाना सदर में गैंबलिंग एक्ट के तहत 50 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी का पुराना रिकार्ड भी चैक किया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila