शहर में पहली धुंध से थमी जिंदगी की रफ्तार, 5 डिग्री गिरा तापमान
punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 01:31 PM (IST)

होशियारपुर (राजेश जैन): मौसम की पहली धुंध से शहर व इसके आसपास के इलाकों में जिंदगी की रफ्तार थमकर रह गई। घनी धुंध के चलते सड़कों पर आवागमन बेहद प्रभावित हुआ क्योंकि विजिबिलिटी बेहद कम थी। शहर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। धुंध के चलते तड़के सैर को निकलने वाले लोग बेहद प्रभावित हुए। इन लोगों का कहना था कि शहर में शिमला जैसे हिल स्टेशन का आभास हो रहा है। बता दें कि गत दिन से ही शहर में शीत लहर जोर पकड़ने लगी थी।
इसके चलते क्यास लगाए जा रहे थे कि आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा। धुंध के चलते सूर्य निकलने के पश्चात भी वाहन हैड लाइट्स ऑन कर निकलते देखे गए। मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक लुढ़कने की प्रबल संभावना है। वहीं दोपहर 1 बजे के बाद आसमान में सूर्य देवता के हलके से दर्शन हुए। इसके पश्चात सूर्य की आंख मिचौली काफी देर तक जारी रही। सर्दी से बचने के लिए लोग आग सेकते नजर आए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here