पुलिस के हाथ लगी सफलता, लूटपाट की वारदात को अंजाम देना वाला व्यक्ति काबू

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 03:20 PM (IST)

जालंधर (वरुण): सी.आई.ए. स्टाफ जालंधर द्वारा असाजिक तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस दौरान थाना डिवीजन नंबर 6 जालंधर की पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 16 मोबाइल टच स्क्रीन अलग-अलग मार्का व 1 एक्टिवा बरामद करने में सफलता हासिल की है। 

इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए सी.आई.ए. स्टाफ-1 की पुलिस टीम इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ जालंधर की पुलिस असामाजित तत्वों के खिलाफ गश्त के दौरान मैंबरो चौक में मौजूद थी। इस मौके पर पुलिस को गुप्त सूचना मिली खुशवंत कुमार उर्फ चांज पुत्र सुनील कुमार निवासी थापरां मोहल्ला माई हीरा गेट जालंधर जोकि लूटपाट करने का आदी है। इस समय वह चोरी की गई एक्टिवा व मोबाइल फोन बेचने के की फिराक में गुरु रविदास चौक की तरफ से मैंबरों चौक की तरफ जा रहा है। 

सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए मैंबरों चौक नाकाबंदी करके आरोपी खुशवंत कुमार उर्फ चांज को काबू कर लिया। इस दौरान उससे एक एक्टिवा सजूकी  बिना नंबरी  व 2 मोबाइल बरामद किए गए, जब उससे गहराई से पूछताछ की गई तो उसके कब्जे से  14 और लूटे गए मोबाइल फोन बरामद किए गए। इनमें 3 आईफोन, 2 वीवो, 3 ओपो, 3 रेडमी व 4 रियलमी शामिल हैं। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini